बिना घर से निकले, नही मिल सकता तुरैहा मछुआ समाज के लोगों को उनका अधिकार- कमल तुरैहा


जनपद रामपुर:-

(सह संपादक आरके कश्यप)‍                  तुरैहा मछुआ समाज, रामपुर की मासिक बैठक का आयोजन बाबा रामस्वरूप तुरैहा की समाधि पर किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए समाज के जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने बताया की 21 दिसम्बर 2024 को तुरैहा समाज लखनऊ की सरजमी पर जागृति सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है जिसमें समाज के बड़े-बड़े नेता भी शामिल रहेगे और माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन भी दिया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों से लखनऊ जागृति सम्मेलन को सफल बनाने की अपील समाज के लोगो से की, जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने आगे कहां की बिना घर से निकले समाज के लोगो को उनका अधिकार कभी नही मिल सकता। जब तक समाज के लोग अपने अधिकारों के लिए संघर्षशील नही होगे तबतक उनका शोषण होता रहेगा। आज समाज के नेता केवल वोट बैक के लिए समाज के लोगो का इस्तेमाल करकर अपना ही उद्धार करने में लगे हुए, समाज आज बुरी तरह से विभिन्न तरह की कुरीतियों में फंसा हुआ है। समाज के नेता नही चाहते की समाज के लोग शिक्षित होकर अच्छे पदों पर नौकरी करे या व्यापार करें नही तो उनकी राजनीति बन्द हो जायेगी। जिलाध्यक्ष ने कहां की आज की मांग है कि समाज का प्रत्येक परिवार अपने बच्चों को शिक्षित करते हुए उच्च शिक्षा व टेक्निकल रूप से शिक्षित करने पर जोर दे, जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो।

बैठक की सम्बोधित करते हुए समाज के महामन्त्री राम सिंह तुरैहा एडवोकेट ने कहां की समाज के सभी साथी एकजुट होकर संगठन के साथ आये और 8 दिसम्बर 2024 को लखनऊ में होने वाले जाग्रति सम्मेलन को सफल बनाये। आज बिना घर से निकलकर कुछ नही मिलता इसलिए आज हमारा समाज अपना अस्तित्व खोता जा रहा है।

आज की बैठक में डाॅ0 रमेश चन्द्र, विनोद कुमार सभासद, अजय कुमार प्रधान, रामगोपाल पंडित, सुभाष चंद्र, अर्जुन सिंह, प्रीतम सिंह, बाबू राम, बालकिशोर तुरैहा, रामकिशोर तुरैहा, कमल कुमार मुन्ना, गोविंद राम, भुवनेश चन्द्र तोमर एडवोकेट, ओम प्रकाश, रवि तुरैहा, अरविन्द कुमार आदि उपस्थित रहे। आज की बैठक का संचालन जिलामन्त्री रामसिंह तुरैहा एडवोकेट ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!