पीलाखार नदी में मगरमच्छ से ग्रामीणों में दहशत,पहुंची वन विभाग की टीम 


जनपद रामपुर:-

स्वार।मिलक खानम क्षेत्र में नदी में मगरमच्छ के देखें जाने से हड़कंप मच गया।ग्रामीणों के मुताबिक गांव के अंदर से गुजर रही पीलाखार नदी में पिछले दो माह से मगरमच्छ से दहशत बनी हुई है।सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ की धर-पकड़ के लिए कांबिंग कर रही है।मामला मिलकखानम क्षेत्र के मुस्तुफाबाद खुर्द गांव का है। रविवार की दोपहर गांव के अंदर से गुजर रही पीलाखार नदी की रेत पर टहलते हुए एक विशालकाय मगरमच्छ को देख हड़कंप मच गया। सूचना पाकर नदी के आसपास ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा होने लगी और ग्रामीण मगरमच्छ के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते देखें गए।ग्रामीणों ने बताया कि नदी में पिछले एक माह से यह विशालकाय मगरमच्छ है,जो कि ग्रामीण को कई बार दिखा,इसके अलावा यह मगरमच्छ ग्रामीणों और जानवरों पर हमला बोल रहा है,वह नदी पार कार दूसरे गांवों में जाने के लिए दहशत का सामना कर रहे,उनका कहना है कि वह विभागीय अधिकारियों को पूर्व में भी सूचना दे चुके हैं, लेकिन मौकें पर अधिकारी पहुंचे भी नही जबकि अभी तो नदी पर एक दिख रहा है,है तो दो से चार।वही ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद वन विभाग की टीम नदी पर पहुंची इसके बाद उसकी धर-पकड़ के लिए कांबिंग की लेकिन मगरमच्छ नदी के पानी में होने के बाद अभी पकड़ा नही गया है, ग्रामीणों ने मगरमच्छ को जल्द ही पकड़वाने की मांग की है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!