जनपद रामपुर:-
टांडा।कोतवाली पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर एक स्विफ्ट गाड़ी संख्या यूपी 16 एम 0093 का पीछा किया।पीछा करने पर चालक गाड़ी को तेजी से लेकर भागने लगा।पुलिस ने घेराबंदी कर स्विफ्ट गाड़ी को रोक लिया। स्विफ्ट गाड़ी चालक की जब तलाशी ली गई तो गाड़ी में चोरी के दो सीसीटीवी कैमरे, एक माइक का केबल , पीलास पेचकर,एक कंप्यूटर एलइडी,स्टेबलाइजर आदि सहित बड़ी संख्या में चोरी का सामान मिला । पुलिस स्विफ्ट गाड़ी और चालक अफरोज पुत्र यासीन निवासी हमीरपुर का माजरा मिलक दयारामगंज थाना टांडा को लेकर कोतवाली ले आई।पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने चोरी की बात कबूली है । कोतवाल टांडा ओमकार ने बताया कि अफरोज पुत्र यासीन निवासी हमीरपुर का मजरा मिलक दायमगंज जिला रामपुर को चोरी के समान के साथ पकड़ा गया है।सामान और गाड़ी को सीज कर युवक को जेल भेज दिया गया है।