जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर की बिलासपुर तहसील में भटककर नगर पहुंचें ग्यारह वर्षीया बालक को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।इस पर परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की है। शनिवार की दोपहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि एक बालक घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया था। जानकारी प्राप्त होने पर उक्त बालक रोता बिलखता हुआ नगर पहुंच गया इसके बाद पुलिस कर्मियों द्वारा बालक को सकुशल बरामद करने के बाद उसके परिजनों के बारे में जानकारी ली और उसके बाद उसके डोहरिया गांव निवासी पिता से संपर्क कर कोतवाली बुलाकर उनकी सुपुर्दगी में दे दिया गया।इसके बाद उसके परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा की गई है।