कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर डीएम एसपी ने दिए मैरिज व बैंक्वेट हॉल स्वामियों को निर्देश
जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर में जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र की उपस्थिति में जिले के समस्त मैरिज हॉल/बैंक्विट हॉल संचालकों के साथ डीजे के संचालन व अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग के संबंध में बुधवार की दोपहर कलेक्ट्रेट के सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।इस दौरान जिलाधिकारी ने मैरिज हॉल संचालकों को बेहतर पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि शादी-विवाह के कारण मैरिज हॉल/बैंक्विट हॉल में काफी भीड़ एकत्रित होती है।उचित पार्किंग न होने के कारण सड़कों पर लोगों के वाहन खड़े होते हैं, इसकी वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है।यातायात अवरुद्ध होने से अन्य लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है।जिलाधिकारी ने सभी मैरिज हॉल संचालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मैरिज हॉल के सामने मार्गो पर अवैध रूप से खड़े होने वाले वाहनों के सुव्यवस्थित तरीके से पार्किंग के लिए उचित प्रबंध करायें।इसके लिए अपने यहां गार्ड की भी व्यवस्था करें।जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी मैरिज हॉल संचालकों को अपने मैरिज/बैंक्विट हॉल में सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिये।उन्होंने डीजे का संचालन मा. सर्वोच्च न्यायालय की।गाइडलाइन के अनुरूप करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि डीजे 10 बजे के बाद बंद करा दें और डीजे बजाते समय भी उसका बेस कम रखने के लिए डीजे संचालक को अवश्य निर्देशित करें।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह,नगर मजिस्ट्रेट संदीप कुमार वर्मा सहित जिले के समस्त मैरिज/बैंक्विट हॉल संचालक मौजूद रहे।