जनपद रामपुर:-
जिला रामपुर में जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह के निर्देश पर सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्रों को तत्काल प्लास्टिक मुक्त किए जाने हेतु प्रतिबंध प्लास्टिक/पॉलिथीन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।अभियान में बुधवार को जनपद की समस्त नगर पालिका एवं पंचायतों द्वारा कुल 99.530 किग्रा. प्लास्टिक/पॉलिथीन जब्त कर 1,27,200 रुपये का जुर्माना लगाया गया।इस प्रकार माह दिसम्बर में अब तक समस्त नगर पालिका एवं पंचायतों द्वारा कुल 216.907 किग्रा० प्लास्टिक/पॉलीथीन जब्त कर उन पर 3,82,400 रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया।
प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय संदीप कुमार वर्मा ने बुधवार को बताया कि रामपुर से 84000 रुपये, स्वार से 8000 रुपये, टांडा से 35000 रुपये, मिलक से 52000 रुपये, बिलासपुर से 31200 रुपये, केमरी से 39000 रुपये, शाहबाद से 71800 रुपये, मसवासी से 18000 रुपये, सैफनी से 12000 रुपये, दढ़ियाल से 17000 रुपये और नरपत नगर दूंदावाला से 14400 रुपये की धनराशि आरोपित की गई है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर समस्त निकायों में यह विशेष अभियान लगातार चलाया जायेगा।उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि वह भी प्लास्टिक/पॉलिथीन का बहिष्कार करते हुये कपड़े के थैले का प्रयोग करें।