,, यूपी हेड /उत्तरप्रदेश नित्य समाचार
रिपोर्ट – डी के सिंह
बरेली के मीरगंज थाने में प्रशिक्षु दरोगा की वर्दी पर घूसखोरी का दाग लगा है। दरोगा ने घूस लेकर उस मामले में चार्जशीट लगा दी, जिसमें समझौता हो चुका था। शिकायत पर एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।
बरेली के मीरगंज थाने में प्रशिक्षु दरोगा नितिन कुमार ने दंपती के विवाद में समझौता होने के बाद भी चार्जशीट लगा दी। इसके बदले में घूस लेने का आरोप भी है।
शिकायत पर जांच के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
दरोगा नितिन को नए कानून के तहत एक महिला की ओर से उसके पति के खिलाफ कराई गई रिपोर्ट की विवेचना मिली थी।
आरोप है कि दरोगा ने पति व पत्नी दोनों को ही हड़काकर घूस ली।
इस दौरान दंपती ने परिवार के कुछ लोगों के बीच बैठकर समझौता कर लिया।
महिला की ओर से समझौते की प्रति विवेचक को देकर मामले को निस्तारित करने की मांग की।
दंपती ने एसएसपी से की थी शिकायत
बताते हैं कि दरोगा इस मामले में और रकम ऐंठने के मूड में था।
बात न बनती देखकर उसने महिला की ओर से दर्ज मामले में आरोपी पति पर चार्जशीट लगा दी।
इसकी जानकारी पर दंपती ने एसएसपी से शिकायत की।
उन्हें दरोगा की ओर से घूस मांगने और देने संबंधी साक्ष्य सौंपे।
इसके बाद एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया