दिल्ली:-
दिल्ली में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. अरविंद केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए अमित शाह से मिलने का समय मांगा है. आपको बता दें, अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा, ‘दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार के अधीन है. दिल्ली को अब ज्यादातर अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है. भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर है. इसके साथ ही मर्डर केस में नंबर वन पर है.’