जनपद रामपुर:-
बिलासपुर।कोतवाली के परिसर में थाना समाधान दिवस में प्राप्त हुए तीन प्रार्थना पत्रों में एक का निस्तारण किया गया। शनिवार को शासन के निर्देश पर हाईवे स्थित कोतवाली के टीनशैड में तहसीलदार निश्चय कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सवेरे दस बजे से दोपहर दो बजे तक चले इस दिवस में कुल तीन ही फरियादी समस्याओं से संबंधित अपने-अपने प्रार्थना पत्र लेकर प्रस्तुत हुए जिसमें एक का मौकें पर निस्तारण किया गया।