बंजर भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराने की मांग 


जनपद रामपुर:-

 

बिलासपुर।समाजसेवी ने बंजर भूमि को भू-माफियाओं से मुक्त कराने की मांग की है। शनिवार को ग्राम फाजिलपुर के रहने वाले समाजसेवी दुर्गेश कुमार यादव ने कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों को समक्ष प्रस्तुत होकर अपना प्रार्थना पत्र दिया जिसमें बताया गया कि गांव में सरकारी बंजर भूमि गाटा संख्या 72 रकवा 0.1500 हेक्टेयर पर प्राचीन शिव मंदिर बना हुआ है और उसकी कुछ भूमि पर गांव के कुछ भू-माफिया व दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, जिसमें पशुओं के गोबर,खाद व कूड़ा करकट डालते हैं,तथा उसमें ही पालतू जानवर बांधते हैं,जिससे मंदिर परिसर में बहुत दुर्गंध फैली रहती है, आरोप है कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा पाठ करने में बहुत समस्या होती है,आरोप है कि अतिक्रमण व गंदगी से रोकने पर उक्त लोग अभद्रता व फौजदारी पर आमादा रहते हैं।उनकी मांग है कि भूमि को कब्जा मुक्त कराने के बाद उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!