जनपद रामपुर:-
रामपुर।सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर के प्रांगण में शनिवार को बाल मेले का आयोजन किया गया।इस दौरान बच्चों ने विद्यालय के प्रांगण में विभिन्न तरह के खाने पीने के समान के स्टाल लगाए और इन स्टॉल पर सामान की बिक्री की।सामान खरीदने वालों में विद्यालय के ही बच्चे,शिक्षक और अभिभावक शामिल रहे।
बच्चों ने बाल मेले में विभिन्न तरह के स्टाल जैसे गोलगप्पे,मोमोज, ब्रेड पकौड़ा,चाय,नारंगी, पकौड़ी, मूंग की दाल,सामान के ऊपर रिंग फेकने वाला गेम,बगड़ की रोटी और मेथी पालक का साग, पास्ता,मैक्रोनी,गाजर का हलवा, फ्रूट चार,वेज मटर पुलाव, समोसा,फिंगर चिप,समोसा रोल, आलू की कचौड़ी,फंटूश आदि के स्टाल लगाए।विद्यालय के प्रांगण में कुल 20 तरह के स्टाल लगाए गए।विद्यालय की अधिकांश शिक्षिकाएं गोलगप्पे के स्टाल पर जबकि शिक्षक सामान के ऊपर रिंग फेंकने वाले स्टॉल पर देखे गए।जबकि विद्यालय के अधिकांश बच्चे आलू की कचौड़ी वाले स्टॉल पर देखे गए और सामान के ऊपर रिंग फेंकने का भी अलग क्रेज रहा।इसके अतिरिक्त कुछ अभिभावक और विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राएं भी बाल मेले में खरीदारी करते देखे गए।बाल मेले के आयोजन के अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने एक स्वर में बच्चों की सराहना और प्रशंसा की।विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि बाल मेले के आयोजन का उद्देश्य बच्चों में छुपी विभिन्न प्रतिभाओं,क्षमताओं और दक्षताओं को निखारना है तथा बच्चों में छुपे हुए संकोच को दूर करना है।ताकि आगामी जीवन के विभिन्न चरणों में अपने विवेक व क्षमताओं का इस्तेमाल करके सही ढंग से जीवनयापन कर अच्छे नागरिक बन सकें।उन्होंने कहा कि बाल मेले से बच्चे प्रबंधन,वित्तीय संसाधन,लेनदेन व व्यवहारिकता भी सीखते हैं। सभी शिक्षकों ने प्रत्येक स्टाल पर जाकर सामान खरीद कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।बच्चों ने बड़े ही संयमित व अनुशासित तरीके से विद्यालय के प्रांगण में स्टॉल लगाकर बिक्री की।बाल मेले के आयोजन को लेकर बच्चों में अधिक उत्साह व अलग तरह का क्रेज देखा गया।अंत में बच्चों ने बाल मेले से जो कुछ सीखा जैसे प्रबंधन,अनुशासन,वित्तीय संसाधन,लेन देन आदि उन सब को सभी शिक्षको के सामने रखा।इस मौकें पर मुजाहिद खान,चिरंजीव गुड्डू, नसरीन बी, सीमा गौहर,संगीता यादव, रजिया बेगम,रजनी गुप्ता, मलखान सिंह,नेहा कश्यप, अमरपाल सिंह,शहनाज फातिमा,शाज़िया बी आदि उपस्थित रहे।