जनपद रामपुर:-
सार्वजनिक स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल, अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश
रामपुर।जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह ने ठंड और शीतलहर से बचाव व रात्रि विश्राम के लिए शुक्रवार की मध्यरात्रि रोडवेज और जेल रोड पर संचालित रैन-बसेरों में औचक रूप से पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीएम ने जरूरतमंदों को दी जाने वाली सुविधाओं,प्रतिदिन ठहरने वाले व्यक्तियों की संख्या समेत अन्य बिन्दुओं पर जानकारी ली।उन्होंने जेल रोड पर स्थाई एवं रोडवेज पर अस्थायी रूप से संचालित रैन-बसेरों में सभी आवश्यक वस्तुएं सुव्यवस्थित ढंग से मुहैया कराने के निर्देश ईओ नगर पालिका को दिए।डीएम ने कहा कि सभी रैन-बसेरों पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी की तैनाती की जाए।उन्होंने रैन बसेरे के साइन बोर्ड सार्वजनिक स्थान रोडवेज,रेलवे स्टेशन और कलेक्ट्रेट आदि में लगवाने के भी निर्देश दिए।गरीब,निराश्रित,राहगीर आदि जो भी खुले में दिखे,उन्हें रैन बसेरे में शरण दें।डीएम ने ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया कि रैन-बसेरे में पहुंचने वाले व्यक्तियों को गर्म बिस्तर,अलाव और पानी आदि के लिए किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।डीएम ने पूरे शहर का भ्रमण किया और रोडवेज सहित विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंदों को कम्बल भी वितरित किए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह और एसडीएम सदर मोनिका सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।