जनपद रामपुर:-
बिलासपुर।विद्युत कर्मियों ने एकमुश्त समाधान योजना-ओटीएस का नगर में ढोल बजाकर प्रचार-प्रसार कर विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया।सरकार द्वारा जारी की गई एकमुश्त समाधान योजना-ओटीएस का लाभ अधिकाधिक विद्युत उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए विद्युत बिजली विभाग के अधिकारी जुट गए हैं।आगामी पंद्रह दिसंबर से प्रारम्भ होने वाली इस योजना का शनिवार की सुबह ढोल बजाकर विद्युत कर्मियों द्वारा नगर में भ्रमण कर प्रचार प्रसार किया गया और उपभोक्ताओं को जागरूक किया।इस दौरान अगले साल 31 जनवरी तक चलने वाली इस योजना से संबंधित कर्मियों ने उपभोक्ताओं को पंपलेट वितरण किए।साथ ही सहयोग करने की अपील की। एक्सीईएन करमवीर सिंह ने बताया कि उनके खंड क्षेत्र में करीब 40 हजार बिजली उपभोक्ताओं पर 38 करोड़ रुपए की बकाया है।यह सभी उपभोक्ता ओटीएस स्कीम में अपनी बकाया जमा करा दें,तो उन्हें 8 करोड़ के सरचार्ज की बचत हो जाएगी और विभाग को भी 30 करोड़ की बकाया रकम मिल जाएगी। विभाग ने इसके लिए तेजी से प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है।आगामी पंद्रह दिसंबर से हर गांव में शिविर लगाया जाएगा तथा प्रतिदिन की समीक्षा की जाएगी।इस मौकें पर विपिन कुमार सक्सेना,तेजवीर सिंह,आमिर खां,हरीश कुमार, रामप्रवेश चौहान, रघुवर दयाल, भानु प्रताप,प्रदीप,कमल,अजय, रिंकू आदि मौजूद रहे।