सह संपादक/ आर के कश्यप
मुरादाबाद । विकास प्राधिकरण सेवानिवृत्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन, मुरादाबाद मे मंगलवार को उत्तर प्रदेश शासन, वित्त (लेखा) अनुभाग -3 शासनादेश दिनांक 02 दिसंबर 2024 के अनुपालन में मुरादाबाद विकास प्राधिकरण सभागार में *पेंशनर दिवस* का आयोजन किया गया, जिसका आयोजन मुरादाबाद विकास प्राधिकरण कर्मचारी संयुक्त संगठन के अध्यक्ष एस के सत्संगी द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर प्राधिकरण की सचिव अंजू लता (पी सी एस) एवं प्राधिकरण के सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया गया। पेंशनर दिवस पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन सम्बन्धी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों के सम्बन्ध में पांच-सूत्रीय एक ज्ञापन अंजू लता (पी सी एस), सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण को सौंपा गया। पेंशनर दिवस में सेवानिवृत्त कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वृन्दावन दोहरे, महामंत्री मदनलाल, महेश गुप्ता, सतीश चन्द्र, ज्ञानेंद्र शर्मा, मनुस्मृति, मधु टण्डन, आलोक शर्मा, अर्जुन सिंह, मोहम्मद अशरफ, राजेन्द्र कुमार, डालचंद, रनवीर सिंह,प्रेम सक्सेना, दिवाकर राय, छत्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।