दिनदहाड़े पीपली जंगल में तस्करों व वन कर्मियों के बीच मुठभेड़


जनपद रामपुर:-

: दिनदहाड़े पीपली जंगल में तस्करों व वन कर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गई। तस्करों के फरार होने के बाद में वन कर्मियों व पुलिस ने कांबिंग की।

 

थाना मिलकखानम क्षेत्र के पीपली वन में खैर, सगौन, शीशम के पेड़ हैं। पीपली वन में सूखी लकड़ी का वन निगम की ओर से कटान कराया जा रहा है।

 

सोमवार को अंबरपुर बीट में जंगल से सटे गांव के वन तस्कर आरी, कुल्हाड़ी लेकर घुस आए और खैर के पेड़ों का कटान शुरू कर दिया। किसी ने सूचना वन कर्मियों को दी कि दिनदहाड़े वन में तस्करों की ओर खैर के पेड़ों का कटान किया जा रहा है। वन कर्मी अपने वाहनों से मौके पर पहुंच गए। तस्करों ने वन कर्मियों को देख फायरिंग शुरू कर दी। जान बचाकर वन कर्मियों ने जवाबी फायरिंग की। तस्कर फायरिंग करते हुए बाइकों पर खैर की लकड़ी को लादकर फरार हो गए। सूचना पर अन्य वन कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और वन तस्करों की खोजबीन की, लेकिन वह लकड़ी लेकर फरार हो चुके थे। बीट प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि दोपहर में कुछ तस्कर

 

मिलकखानम के पीपली वन में खैर के कटे पेड़ की जड़

 

पीपली वन में घुस आए थे। वन कर्मियों को देख फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी फायरिंग भी की गई थी, लेकिन वह फरार हो गए। कोई हताहत नहीं हुआ है। वन रेंजर मुजाहिद हुसैन ने बताया कि वन में फायरिंग की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है। अगर पेड़ों का कटान हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी।

 

मालूम हो कि पीपली के जंगल में कई माह पहले भी लकड़ी के तस्करों और वन विभाग के कर्मचारियों में मुठभेड़ के दौरान फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें कोई भी तस्कर पुलिस के हाथ नहीं चढ़ सका था। खैर की लकड़ी कीमती होने के कारण माफिया

 

आम की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी

 

: स्वार वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन को रविवार की रात सूचना मिली कि उत्तराखंड से बिना अनुमति प्रतिबंधित आम की लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली क्षेत्र में लाई जा रही है।

उन्होंने वन कर्मियों के साथ मागों पर घेराबंदी की और मुख्य मार्ग पर प्रतिबंधित 80 क्विंटल आम की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। इस दौरान ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वन विभाग की टीम लकड़ी समेत ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर सलारपुर स्थित वन रेंज कार्यालय ले गई। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित आम की लकड़ी को कब्जे में लेकर विभागीय कार्रवाई की जा रही है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर पुलिस को दी गई है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!