शॉट सर्किट से मकान में लगी आग


 

जनपद रामपुर:-

जिला रामपुर की तहसील टांडा मे अचानक हुए शॉट-सर्किट से एक मकान में भीषण आग लग गई। वही सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद आग की लपटों को काबू पाया। इससे गृहस्वामी ने अपना करीब पांच लाख रूपए का नुकसान बताया है। टांडा कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला भब्बलपुरी में तय्यब के बेटे ताहिर अली का परिवार रहता है। मंगलवार को गृहस्वामी ने बताया कि घर में परिवार के सदस्य इधर-उधर थें। वह अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाकर शौचालय में चला गया। जब वह बाहर निकला तो, कमरे में भीषण आग लगी देख उसके होश उड़ गए देखते-ही-देखते आग विकराल रूप धारण करने लगी इसी दौरान सभी परिवार के सदस्य आनन-फानन में बाहर निकलें घर से उठती आग की लपटों को देख आस-पास के पड़ोसी एकत्रित हो गए और निजी साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे लेकिन कोई सफलता नही मिलने पर फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व स्थानीय लोगों ने मशक्कत के बाद आग पर घंटों के बाद काबू पाया। गृहस्वामी ने बताया कि आग से उसका करीब पांच लाख रूपए का नुकसान हो गया है। उधर घटना के बाद राजस्व व पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया है। गृहस्वामी मोहम्मद ताहिर ने बताया कि उसकी सात से आठ महीने पहले ही शादी हुई है, उसके दहेज का सारा सामान कमरें में रखा था जो इस आग में जलकर स्वाहा हो गया है। उसकी मांग है कि प्रशासन उनके नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा दिलाए जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!