संत कबीर नगर:-
प्रशासन के फुले हाथ पाँव 2 घण्टे में सड़क बनकर हुआ तैयार
“खबर संत कबीर नगर के ग्राम फेवसी का है पीड़ित सत्यनारायण मिश्रा ने न्याय के लिए बीते 2 साल से लगातार दर दर भटकते रहे कभी जिलाधिकारी के पास तो कभी मा०मुख्यमंत्री के पास लेकिन उन्हें न्याय दिलाने में सब असफल रहे
पीड़ित का कहना है कि उसके घर के पास से 200 मीटर का खड़ंजा ग्राम पंचायत ने लगया था लेकिन गॉव के दबंग *हरसूत मिश्रा* ने खड़ंजे को उखाड़ कर फेंक दिया जिससे पीड़त का रास्ता एकदम से बंद हो गया और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
पीड़ित ने इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री से किया मंत्री जी ने बंद रास्ते को खुलवाने के लिए जिलाधिकारी संत कबीर नगर को भेजा लेकिन उनके आदेश के बावजूद भी प्रशासन नही जगा
पीड़ित ने सब जगह से हार मानकर आज दोपहर को BDO आफिस पर आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ कर जान देने की कोशिस की
बात उपजिलाधिकारी महोदय के पास गई उन्होंने संज्ञान में लेते हुए मौके पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बखिरा थाने की पुलिस ,हल्का लेखपाल, कानूनगो और ग्राम प्रधान को भेजा