जनपद अमरोहा:-
सह – सम्पादक/ आर के कश्यप
सरकार की ओर से गाेवंशीय पशुओं को संरक्षित कर उनकी उचित देखभाल करने के दावे तो किए जा रहे हैं, लेकिन जिले की स्थिति काफी चौंकाने वाली है। बछरायूं की गोशाला में चार पशु अनदेखी की भेंट चढ़ गए, तो अन्य गोशालाओं में भी पशु ठंड में तड़प रहे हैं। अमरोहा, हसनपुर, नौगांवा क्षेत्र में बनी गोशाला में कई-कई पशु बीमार हालत में हैं।
वहीं, उन्हें ठंड से बचाने के पुख्ता इंतजाम भी नहीं हैं। उन्हें खाने में सूखा भूसा दिया जा रहा है, तो काऊ कोट भी समुचित व्यवस्था नहीं है। बृहस्पतिवार को गोशालाओं की पड़ताल की गई तो हालात काफी खराब हालत में मिले। जिले में 24 गोशालाएं हैं। इनमें करीब साढ़े तीन हजार गोवंशीय पशु संरक्षित हैं। लेकिन, सर्दी के मौसम में उन्हें बचाने के लिए किए गए इंतजाम काफी नजर आ रहे हैं। कहने को उनके ऊपर तिरपाल तो लगा है, लेकिन नीचे पुआल या गन्ने की सूखी पत्ती आदि की कोई व्यवस्था नहीं है।