बिजनौर:-
सह – सम्पादक/ आर के कश्यप
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला/शहर कांग्रेस कमेटी बिजनौर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री शेरबाज़ पठान जी के नेतृव में जिला मुख्यालय पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। जिले भर के कांग्रेस कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय से जिलाध्यक्ष श्री शेरबाज़ पठान जी के नेतृव में इकट्ठा होकर हाथों में बाबा साहब डा०भीमराव अम्बेडकर जी की फ़ोटो लेकर जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए अमित शाह इस्तीफा दो,अमित शाह माफ़ी मांगी के नारे लगाते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुँचे ओर गृह मंत्री श्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बिजनौर को दिया। ज्ञापन में कांग्रेस जनो ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को अवगत करते हुए कहा कि दिनांक 17-12-2024 को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डा०भीमराव अम्बेडकर जी के बारे में राज्यसभा में बेहद आपत्तिजनक ओर अपमानजनक टिप्पणी की है। ये टिप्पणीया न केवल भारत के महानतम नेताओ में से एक अद्वितीय विरासत का अपमान है,बल्कि उन करोड़ों भारतीयो का भी घोर अपमान है ,जो उन्हें भारतीय संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के प्रणता के रुप मे पूजते है। एक संवेधानिक पदाधिकारी द्वारा इस तरह के बयान बेहद अपमानजनक है,जो हमारे गणतंत्र की नींव को कमज़ोर करने का एक खतरनाक प्रयास है।डा०भीमराव अम्बेडकर समानता, न्याय और हमारे संविधान में निहित लोकतांत्रिक सिद्धांतो के प्रतीक है।उनके नाम को कलंकित करने का कोई भी प्रयास इन मूल्यों का अपमान है,ओर हमारे राष्ट्र की समाजिक सदभाव के लिए खतरा है।
जिला/शहर कांग्रेस कमेटी बिजनौर केंद्रीय ग्रह मंत्री जी के द्वारा की गई इस टिप्पणी की घोर निंदा करती है और मांग करती है कि श्री अमित शाह जी को अपनी आपत्तिजनक टिप्पणीयो के लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और गृह मंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग करती है,अगर श्री अमित शाह सार्वजनिक माफी नही मांगते है तो जिला/शहर कांग्रेस कमेटी महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी से मांग करती है कि श्री अमित शाह जी को बर्खास्त करते हुये दण्डित किये जाने की मांग करती है। ताकि देश के महा पुरषों को सम्मान मिल सके।
बिजनौर कांग्रेस जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान ने कहा कि मौजूदा सरकार देश के संविधान को खत्म करना चाहती है केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के द्वारा संविधान के निर्माता बाबा साहब जी बारे में कई गई टिप्पणी इसबात का सबूत है कि मौजूदा सरकार में महापुरुषों का कोई स्थान या सम्मान नही है। और देश मे लोकतंत्र बिल्कुल खत्म होने के कगार पर है। जिला अध्यक्ष जी ने कहा कि ऐसे लोगो को संवेधानिक पदों पर रहने का कोई अधिकार नही है जो देश के महापुरुषों तक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश महापुरुषों के सम्मान और देश संविधान की रक्षा के लिये हर लड़ाई लड़ने को तैयार है कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता संविधान की रक्षा करेगा।
जिला कांग्रेस कार्यालय पर दो मिनट का मौन रख कर लखनऊ में विधानसभा घेराव कार्यक्रम के दौरान पुलिस की पिटाई से देश की आवाम की आवाज़ को बुलंद करते हुए शहीद होने वाले युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव स्व०प्रभात कुमार पांडेय जी एव असम के कांग्रेस नेता स्व० मृदुल इस्लाम जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान,जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी,बिजनौर शहर अध्यक्ष मीनू गोयल,जिला उपाध्यक्ष/पी सी सी सदस्य नज़ाकत अल्वी,मीनाक्षी सिंह,शेख मो०अंजर, दयावती कश्यप,हुकम सिंह,केमलेश भुईयार,अब्दुल समद आज़द,मो०रफत,शजर तैयब,नरपाल सिंह,शमीम कुरैशी, मो०इशरत,नज़ाकत अली कमभोर,शाहिद मंसूरी,रहनुमा अंसारी,मो०रियासत,राजवीर सिंह,एड०इंतेखाब जैदी,अनिल कुमार, मो०जेद,अभिषेक चिकारा,विनीत कुमार,इफ्तेखार अहमद,सुरेश सैनी,अदनान शेख,मुशर्रफ,हाफिज अरशद अहमद,सलीम अकबर,बाला सेनी,सैयद जाहांगीर जैदी,राजा,सौरभ कुमार,इकबाल अहमद ठेकेदार,जसराम सिंह,लोकेंद्र चौहान,रामवीर मौर्य,मो०निज़ामुद्दीन, अहसन जमील,हरि सिंह सागर,असलम चौधरी, मलखान सिंह,खुर्शीद,पाले सिंह बाल्मीकि, दलीप कुमार,समीर हुसैन, करन सिंह,रामपाल सिंह,रोहोत कुमार,रामपाल सिंह जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग,परवेज़ इकबाल आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।