बोरे में बंद मासूम का शव नाले में मिलने से सनसनी,दंपति समेत 3 पर मुकदमा दर्ज 


जनपद रामपुर:-

 

 

केमरी/रामपुर।लापता चार साल के मासूम की हत्या के बाद शव बोरे में भरकर नाले में मिलने से सनसनी फैल गई।मृतक मासूम का सिर कटा और पैर जले हुए थें।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया दिया।मृतक के दादा ने गांव की ही एक महिला सहित तीन लोगों पर पोते का अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है।घटना थाना केमरी क्षेत्र की है।रविवार को थाने के अंतर्गत आने वाले गंगापुर कदीम गांव के अंदर सरकारी टंकी से पहले निकल रहे गंदे नाले की पुलिया के नीचे कुछ ग्रामीणों ने बोरे में बंद मिलें मासूम बालक का शव पड़ा देखा इससे उनमें हड़कंप मच गया।शव की सूचना आग में आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई सूचना पाकर मिलक पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह परिहार व थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान पुलिस दलबल के साथ मौकें पर पहुंचें और आनन-फानन में शव को नाले से निकलवाकर अपने कब्जे में लिया इसके बाद मृतक मासूम की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले मोहम्मद दानिश अली के 4 वर्षीय पुत्र बिलाल के रूप में हुई।

मृतक के पिता मोहम्मद दानिश अली ने बताया कि वह नैपाल में नौकरी करता है।शनिवार की सुबह उसका पुत्र घर के बाहर खेल रहा था तभी वह लगभग दस बजे कहीं लापता हो गया परिवार द्वारा खोजबीन के बावजूद भी उसको कुछ पता नही चलने पर वह भी नैपाल से रात रवाना होकर सुबह गांव पहुंचा और बच्चें की खोजबीन में लग गया इस दौरान उसके बच्चे का शव इस हालत में मिलेगा पता नही था।मृतक के दादा मिद्दन ने अपने चार वर्षीय मासूम पोते का अपहरण करने के बाद उसकी निर्मम तरीके से हत्या करने का गांव के ही रहने वाले दूसरे समुदाय के जागन पुत्र मोहनलाल,तेजराम पुत्र मोहनलाल व संतोष पत्नी जागन के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि मृतक के दादा की और से दंपति समेत तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!