जनपद रामपुर:-
स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रहा कैमरी पंचायत प्रशासन
नागरिकों ने नाराजगी जताई,मामले का संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की
सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
बिलासपुर/केमरी।गंदगी से पटे नगर पंचायत कार्यालय के परिसर में प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को पलीता लगते हुए गंदगी व दूर-दूर तक दुर्गंध में तब्दील मूत्रालय की तस्वीर सामने आई है।इससे यह साफ जाहिर होता है,कि पंचायत प्रशासन स्वच्छता के प्रति कितना गंभीर है।दरअसल देश में प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता अभियान चला रहे हैं,इसको लेकर प्रदेश की योगी सरकार भी इसको बढ़ावा देने के लिए नगर निगम,नगरपालिका व नगर पंचायतों के अधिकारियों सख्त निर्देश दिए गए हैं।मंगलवार को आदर्श नगर पंचायत केमरी के रूप में विकसित होने का दावा करने वाले पंचायत प्रशासन की शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ती हुई तस्वीर सामने आई जहां परिसर के अंदर बना मूत्रालय गंदगी से पटा था और उससे दूर-दूर तक उड़ रही दुर्गंध से आने वाले नागरिक परेशान दिखाई दिए।नागरिकों ने आरोप लगाया कि पंचायत प्रशासन जनता को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहा है,लेकिन इसको लेकर शायद प्रशासन स्वयं ही गंभीर नज़र नहीं आ रहा।इसके पश्चात कस्बे में गंदगी से नालियां और सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने से भी जनता परेशान रहती है, तमाम बार शिकायत के उपरांत भी प्रशासन गंभीर नही है, उन्होंने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई अमल में लाई जाने की मांग की है।