मुरादाबाद:-
सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
अमरोहा। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि एमएलसी हरिसिंह ढिल्लों जी की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के रूप में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम एमएलसी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर श्रृद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन अन्तर्गत प्रसार सुधार योजना (आत्मा) के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कृषक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जिसमें कृषि, पशुपालन, मत्स्य आदि से संबंधित जो कृषक भाई अच्छी उपज पैदा कर रहे हैं उनको प्रमाण पत्र देकर शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी किसानों के मसीहा थे:- एमएलसी
एमएलसी ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी का जीवन समाज सेवा में न्योछावर रहा, हमें चौधरी साहब के बताए रास्ते पर चलना है। उन्होंने उपस्थित सभी कृषक भाइयों से अनुरोध किया कि जो विभिन्न द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है उनका अच्छे से अवलोकन करें और जाकर आसपास के लोगों को बताए। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि अपनी खान-पान की चीजे गन्ना, सब्जी, फल आदि को कुछ क्षेत्र में जैविक खेती के माध्यम से करें ताकि बीमारियों से बचा जा सके और केमिकल चीजों का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब उनके द्वारा बताएं रास्ते पर चले और बच्चों को अच्छे संस्कार दें, जीवन में ईमानदारी लायें और अच्छा वातावरण बनाये।
उन्होनें कहा कि चौ0 जी किसानो और गरीबों के मसीहा थे और हमेशा उनकी उन्नति के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होने कहा कि बिना चौ0 साहब की नीतियों को लागू किये देश को तरक्की के रास्ते पर आगे नही ले जाया जा सकता। उन्होने अपना जीवन किसानो को उनके अधिकार दिलाने में न्योछावर कर दिया। कहा देश की समृद्धि तभी संभव है जब किसान खुशहाल होगा और चौ0 साहब यह बात अच्छी तरह जानते थे। उन्होनें कहा कि चौधरी साहब एक बहुत ही ईमानदार व्यक्ति थे और हमेशा देश के हित में ही उन्होने काम किया। चौ0 साहब ने किसानो के लिए जीवन समर्पण किया था और इसी लिए आज वह किसानो के मसीहा के रूप में जाने जाते है