सह- सम्पादक/आर के कश्यप
मुरादाबाद। थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम पीपलसाना में पुलिस ने भैस का अवैध कटान करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ईदगाह से आगे रेलवे लाइन की ओर एक कच्चे रास्ते पर भैस का अवैध कटान हो रहा है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और मौके पर पहुंचने पर तीन लोग भैस का मांस काटते हुए दिखाई दिए।
जब पुलिस ने आरोपियों को देखा, तो वे कुल्हाड़ी और छुरी लेकर रेलवे लाइन की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन वे पकड़ने से बच गए। पुलिस ने मौके से 80 किलोग्राम भैस का मांस और एक लोहे की छुरी बरामद की।
आरोपियों की पहचान तोसिम (35), वसीम (38), और जहीम (22) के रूप में हुई, जो सभी मोहल्ला पुराना बुधबाजार पीपलसाना के निवासी हैं। पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलवाया, जिन्होंने मांस के नमूने परीक्षण के लिए लिए। शेष मांस को जंगल में दफन कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।