जनपद रामपुर:-
स्वच्छ भारत अभियान की हकीकत वयां करती यह तस्वीरे
मुरादाबाद दस्तक/ आर के कश्यप
बिलासपुर: नगर पालिका परिषद बिलासपुर में सरकारी अस्पताल को जाने बाला रोड किनारे के दोनो तरफ के नाले गंदगी से बुरी तरह पटे पड़े हैं । कई कई महीनो तक इन नालो की सफाई नही होती हैं जनता की माने तो उनका कहना है कि नगर पालिका के कर्मचारी सफाई व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करके चले जाते हैं । वहाँ के निवासी सोनू बंसल का कहना है कि यहाँ पूरे एक साल बीत गया है लेकिन इन नालो की सफाई तक नहीं कि गई है । आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के बावजूद भी बिलासपुर नगर पालिका में सफाई व्यवस्था को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसको लेकर भाजपा के कई सभासद भी अपनी नाराजगी पहले भी जाता चुके हैं लगातार शिकायतों के बावजूद पालिका प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है । दरअसल देश में प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान चला रहे हैं । प्रदेश की योगी सरकार भी इसको बढ़ावा देने के लिए नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं लेकिन पालिका प्रशासन शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ता हुआ दिखाई दे रही हैं नागरिकों ने आरोप लगाया कि जहां पालिका प्रशासन जनता को स्वच्छता का पाठ पढ़ा रहा है लेकिन स्वयं ही गंभीर नजर नहीं आ रहा है गंदगी से नालियां और सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने से भी जनता भी परेशान रहती है कई बार शिकायतों के उपरांत भी प्रशासन गंभीर नहीं है जनता का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष एवं सभासदों के बीच में बेहतर ताल मेल न होना इन सब की वजह माना जा रहा है । इन सब शिकायतों के चलते नगर पालिका परिषद के बोर्ड की मिटिंग में भाजपा के पाँच सभासद नदारत दिखाई दिये । यह सभी सभासद काफी समय से अध्यक्ष-चित्रक मित्तल से नाराज चल रहे हैं सभी सभासद गणों का कहना है कि उनकी भाजपा सरकार होने के वावजूद अनदेखी की जा रही है भाजपा के वरिष्ठ सभासद बलविंदर सिंह सफाई व्यवस्था को लेकर पहले ही अपनी नाराज़गी जता चुके हैं