दलितों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का षड़यंत्र रच रही ईसाई मिशनरिया : दीप सिंह राही
बिलासपुर। भारतीय वाल्मीकि
धर्म समाज (भावाधस) के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दीप सिंह राही ने कहा कि ईसाई मिशनरिया दलितों को लोभ-लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराने के लिए षड़यंत्र रच रही है, उन्होंने कहा जब तक वाल्मीकि समाज शिक्षित होकर एक झण्डे और एक विचारधारा को अपनाकर एकजुट नहीं होगा, उसका आर्थिक सामाजिक व राजनीतिक उद्धार सम्भव नहीं है।
सोमवार को भावाधस संयुक्त मंत्री मुहल्ला बिशारदनगर में वाल्मीकि बस्ती में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा ईसाई मिशनरिया दलितों को भ्रमित कर लोभ लालच देकर प्रार्थनासभा/चंगाई सभाओं के द्वारा इनका धर्म परिवर्तन करा अपना शिकार बनाती
• भावाधस की बैठक लेकर राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री ने वाल्मीकि समाज को एकजुट होने का आग्रह किया
रहेंगी कहा कि वाल्मीकि समाज नशाखोरी, अन्धविश्वास जैसी बुराईयों का त्याग कर अपने बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण कराएं! सरकार से मांग है कि धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन चुके दलितों की जांच कराकर इन्हें दलितों को
मिलने वाले आरक्षण से बंचित किया जाएं। क्योंकि ऐसे लोग ईसाई मिशनरियों से भी लाभ लेते हैं और सरकार से दलित आरक्षण का भी लाभ लेते हैं। भावाधस के जिला अध्यक्ष अनिल राज ने भावाधस के कुछ नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की। इस दौरान राजेश वाल्मीकि तहसील सचिव, सुरेश वाल्मीकि नगर सचिव, संजय चौहान, नगर प्रभारी, रोहित राज तहसील महासचिव मिलक, राकेश
वाल्मीकि अध्यक्ष गांव बेगमाबाद बनाए गए। इस मौके पर भावाधस प्रदेश सचिव प्रेम नरेश वाल्मीकि, अनुज राज वाल्मीकि, मण्डल सचिव परवेश वाल्मीकि, कुलदीप वाल्मीकि, राजीव राज, अनिल कुमार, रवि उर्फ टिल्लू, नवीन कुमार, रंजीत कठेरिया, कपिल वाल्मीकि एडवोकेट, सर्वेश चौधरी, महेंद्र दीवान, प्रदीप राजहंस, राजू नरेश, मुनीश, जय प्रकाश, राहुल आदि मौजूद रहे।