विवाहिता के आपत्तिजनक फोटो पति को भेजे, बेटे को जान से मारने की धमकी


जनपद रामपुर:-

मसवासी / रामपुर। विवाहिता के आपत्तिजनक फोटो एडिट कर उसके पति को भेज दिए। जिसके चलते पति ने विवाहिता को छोड़ दिया। अब युवक विवाहिता के बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है। विवाहिता की मां ने चौकी पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती का करीब ढाई वर्ष पूर्व उत्तराखंड के काशीपुर निवासी युवक से विवाह हुआ था। विवाहिता ने एक बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि नगर निवासी एक युवक ने विवाहिता के आपत्तिजनक फोटो एडिट कर उसके पति के व्हाट्सएप पर भेज दिए। जिससे नाराज होकर पति ने विवाहिता को छोड़ दिया। बीते एक वर्ष से विवाहिता अपने मायके में रह रही है। पीडिता का आरोप है कि आरोपी युवक रास्ते में आते-जाते समय आये दिन उसे रोककर अभद्रता और गाली-गलौज करता है। आरोप है कि अब युवक फोन पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिससे पीडिता भयभीत है। विवाहिता की मां ने चौकी पुलिस को आरोपी युवक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

चौकी इंचार्ज अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले में जांच की जा रही है। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!