जनपद रामपुर:-
मसवासी।क्षेत्र के गांव रहमतगंज स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक एवं कैशियर पर खाता धारकों ने खातों से करोड़ों रुपए हड़प लेने का आरोप लगाया हैं,मंगलवार को पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उनके नाम से लोन लेने के लिए दस्तावेज दिए थे,लेकिन बैंक कैशियर एवं शाखा प्रबंधक ने धोखाधड़ी कर उनके नाम से उनके दस्तावेजों पर फर्जी लोन निकाल दिया है,जिसकी जानकारी खाता धारकों को नहीं हुई,जब खाता धारकों को बैंक के द्वारा नोटिस मिला तब उनको लोन का पता चला है,खाता धारकों ने रामपुर पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर शाखा प्रबंधक एवं कैशियर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया है,लेकिन कोई कठोर कार्यवाही न होने के चलते पीड़ित खाते धारक मंगलवार की दोपहर दो बजे मसवासी के सर्व हितकारी इंटर कॉलेज के सामने एकत्र हुए और पुलिस प्रशासन से शाखा प्रबंधक और कैशियर के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।