जनपद रामपुर:-
रामपुर।टांडा वासियों के लिए मुरादाबाद जाने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी,क्योंकि टांडा से मुरादाबाद तक ई-बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने नगरीय परिवहन योजना के तहत परिवहन मंत्री को इस प्रस्ताव को भेजा है।उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रतिदिन पांच ई-बसों का संचालन किया जाएगा।जिससे क्षेत्रवासियों का आवागमन सुगम होगा और समय की बचत हो सकेगी।वर्तमान में, टांडा से मुरादाबाद जाने के लिए क्षेत्रवासियों के पास कोई सुव्यवस्थित परिवहन सेवा नहीं है।लोग केवल निजी वाहनों या डग्गामार वाहनों पर निर्भर रहते हैं, जिससे उन्हें न केवल अधिक खर्च करना पड़ता है, बल्कि समय भी ज्यादा लगता है। इस समस्या को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने विधायक आकाश सक्सेना से मांग की थी कि टांडा और मुरादाबाद के बीच ई-बसों का संचालन शुरू किया जाए। विधायक ने इस मामले को गंभीरता से लिया और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्र भेजकर इस योजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।आकाश सक्सेना ने कहा कि टांडा तहसील क्षेत्र की सबसे पिछड़ी तहसील है, जहां न तो उचित ढांचागत सुविधाएं हैं और न ही पर्याप्त परिवहन व्यवस्थाएं।ऐसे में क्षेत्रवासियों को मुरादाबाद जाने के लिए निजी वाहनों या डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है।उन्होंने कहा कि यह ई-बस सेवा टांडा और मुरादाबाद के बीच की दूरी को आसान बनाएगी और लोगों को यात्रा में सुविधा मिलेगी।
“टांडा से मुरादाबाद के बीच आवागमन के लिए कोई सुविधा नहीं थी, इसलिए लोगों की लंबे समय से यह मांग थी कि ई-बसों का संचालन शुरू किया जाए। हमने परिवहन मंत्री को इस प्रस्ताव को भेज दिया है और जल्द ही क्षेत्रवासियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।”