बिजनौर में सड़क में भरे गंदे पानी के कारण कालोनी वासियों का गुजरना हुआ मुश्किल


  1. बिजनौर:-

 

सह-सम्पादक/ आर के कश्यप

 

बिजनौर:- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रदेश की सड़कों को लेकर भले ही चिंतित हो। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाए जाने के कितने ही दावे करते रहे हों। परंतु उत्तर प्रदेश सरकार के तेजतर्रार मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा समय-समय पर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाए जाने के निर्देशों का बिजनौर प्रशासन पर कोई प्रभाव पड़ता नहीं नजर आ रहा है। क्षेत्र वासियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के उपरांत हुई सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं बनाया जा रहा है। ताजा मामला जनपद बिजनौर के मुख्यालय बिजनौर के ग्राम पंचायत रसीदपुर गढ़ी स्थित आनंद विहार कॉलोनी का है। कॉलोनी में सड़क के दोनों और गहरे गहरे नाले बने हुए हैं परंतु ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी की लापरवाही के कारण नालों की समय-समय पर सफाई में किए जाने के कारण नालों का गंदा पानी सड़क के बीचो-बीच भर रहा है। जिस कारण सड़क में काफी गहरे-गहरे गड्ढे बन गए हैं। सड़क के बीच भरे गंदे पानी के कारण आसपास का वातावरण बदबूदार हो चुका है। साथ ही क्षेत्र में बीमारी उत्पन्न होने का भी भय बना हुआ है। जिस कारण कॉलोनी वासियों का सड़क से गुजरना मुश्किल हो रहा है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि उनके द्वारा अनेकों बार ग्राम प्रधान तथा सेक्रेटरी से सड़क को गड्ढा मुक्त बनाए जाने एवं समय-समय पर नालों सफाई किए जाने का अनुरोध किया जा चुका है। प्रभु ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव रसीदपुर गढ़ी के कानों पर जू तक ही नहीं रेंग रही है। अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन कॉलोनी वीडियो कि इस समस्या को गंभीरता पूर्वक लेकर ग्राम पंचायत रसीदपुर गढ़ी स्थित इस सड़क को ठीक कर पता है अथवा नहीं। यह तो आने वाला समय ही बताएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!