*नगर पालिका परिषद टांडा मे टी वी रोग से संबंधित में मिटिंग का आयोजन*
सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
आज नगर पालिका परिषद टांडा मे टी वी रोग से संबंधित एक मिटिंग का आयोजन अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी सरफराज आलम साहब की मौजूदगी में किया।
जिला हॉस्पिटल रामपुर से आए टीवी विभाग के सीनियर सुपरवाइजर श्री डा० नासिर अली ने सभासदों की मौजूदगी में आयोजन किया मिटिंग में टी वी रोगियों से सम्बंधित जानकारी दी और टीवी के मरीजों को गोद लेने के सम्बन्ध में भी महत्वपूर्ण खास बातों को समझाया और बताया कि जल्दी ही टीवी के मरीजों के लिए कैंप नगर पालिका में लगवा कर सभी तरह की सहायता देने की बात की और कहा इसकी सूचना जल्द ही सभी नगर के सम्मानित व्यक्तियों को बता दी जाएगी
जिस से की टी बी के मरीज समय पर कैंप में पहुंच सकेंगे और जिससे अपनी जिससे अपनी बीमारी का इलाज से कर सके
मीटिंग में मौजूद रहे सभासदगढ़ एम सगीर ,तस्लीम पहलवान, मेराजुल इस्लाम ,साकिब अफसर अली ,मास्टर मोहम्मद सगीर मतीन कुरैशी, अशरफ पहलवान, हाजी हारुन, मु०मतलूब उर्फ मुन्ना सेठ आदि मौजूद रहे