दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल को मिली मंजूरी, राजघाट के पास अलॉट होगी जगह
केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनाने जा रही है. सरकार ने स्मारक के लिए राष्ट्रीय स्मृति में जगह को मंजूरी दे दी है. प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक्स पर लिखा कि “बाबा का स्मारक बनाने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का तहे दिल से आभार. यह इसलिए भी अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि हमने इसके लिए कहा भी नहीं था. प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित और उदार कदम से मैं बेहद प्रभावित हूं”