जनपद रामपुर नित्य समाचार संवाददाता:-
रामपुर। इजराइल/जापान/जर्मनी में नर्सिंग कोर्स किए गए व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करने की प्रक्रिया में भारत सरकार, इजराइल, जापान एवं जर्मनी सरकार के मध्य हुए अनुबन्ध के अन्तर्गत एनएसडीसी क्रियान्वयन संस्था नामित है। एनएसडीसी इंटरनेशनल लि० द्वारा नर्सिंग कोर्स को करने वाले व्यक्तियों को इजराइल, जापान, जर्मनी भेजे जाने की कार्यवाही की जानी है। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया
कि नर्सिंग हेतु अर्हताएं इजराइल में लगभग वेतन 131818 प्रति माह, आयु सीमा 25 से 45 वर्ष तक कम से कम 3 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट, सम्बन्धित ट्रेड में कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव, इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो इत्यादि । जर्मनी में लगभग 229925 प्रति माह, आयु सीमा 24 से 40 वर्ष तक, कम से कम 3 वर्ष की वैधता का पासपोर्ट, सम्बन्धित ट्रेड में कम से कम 1 वर्ष का कार्य अनुभव एवं जापान में
लगभग 116976 प्रति माह, आयु सीमा 20 से 27 वर्ष तक, कम से कम 03 वर्ष की वैधता का पोसपोर्ट एवं सम्बन्धित ट्रेड में कम से कम 4 वर्ष 3 माह का कार्य अनुभव आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अन्य सम्बन्धित शर्ते एवं अर्हताएं सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर उल्लेखित है। इच्छुक अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल पर जॉबसीकर के रूप में जाकर इजराइल, जापान एवं जर्मनी हेतु पंजीकरण कराना है।