बर्थडे पार्टी हुड़दंग में केस दर्ज, बीएमडब्ल्यू और एक्सयूवी सीज


 

 

जन्मदिन के जश्न की आड़ में नेशनल हाईवे पर खुलेआम हुड़दंग करना रईसजादों को भारी पड़ गया है।

 

सह-सम्पादक/ आर के कश्यप

 

 

बिजनौर। जन्मदिन के जश्न की आड़ में नेशनल हाईवे पर खुलेआम हुड़दंग करना रईसजादों को भारी पड़ गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सभी की पहचान भी कर ली गई है।देर रात पुलिस ने एक कार चालक दिलशाद निवासी मोहल्ला रम्पुरा, नजीबाबाद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक बीएमडब्ल्यू और एक एक्सयूवी भी सीज की गई है।

किरतपुर थाने में दरोगा देवेंद्र कुमार ने आरोपी बिलाल पुत्र मोबिन निवासी जाब्जागंज नजीबाबाद को नामजद करते हुए 25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा गया कि एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें मेरठ पौड़ी नेशनल हाईवे पर भनेड़ा टोल प्लाजा के पास छह-सात गाड़ियों में सवार होकर आए युवक आतिशबाजी करते नजर आए।

गाड़ियों का सनरुफ खोलकर रात में नौ बजे खतरनाक अंदाज में गाड़ियां चलाते रहे। हाईवे पर ही जन्मदिन का केक काटा गया। लापरवाही और तेजी से चलाते हुए गाड़ियों से स्टंट किया गया। इनकी स्टंटबाजी के चलते हाईवे जाम हुआ और हादसों का खतरा बन गया था। रिपोर्ट में कहा गया कि ऐसा लगा कि ये लोग शराब के नशे में ऐसा कर रहे हैं। बता दें कि पांच जनवरी की देर शाम नौ बजे टोल प्लाजा पर पहुंचे इन युवकों ने खूब हुड़दंग किया था। गाड़ियों के शीशे खोलकर आतिशबाजी की। इसके बाद उक्त वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। अब वीडियो वायरल हुई तो आरोपियों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है।देर रात पुलिस ने एक कार चालक दिलशाद निवासी मोहल्ला रम्पुरा, नजीबाबाद को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही एक बीएमडब्ल्यू और एक एक्सयूवी भी सीज की गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!