सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
बिलासपुर।तहसील भवन में अधिकारियों की मनमानी व अवैध वसूली आदि छह सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।साथ ही डीएम को ज्ञापन भेजा।बुधवार को तमाम कार्यकर्ता संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम वारसी के नेतृत्व में एकत्रित हुए और जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए स्थानीय तहसील भवन पहुंच गए और जोरदार प्रदर्शन करने लगे।इस दौरान आक्रोशित किसान तहसीलदार के अधिनस्थ अधिकारी से मिले और उनकी मार्फत जिलाधिकारी को अपना ज्ञापन भेजा।इससे पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि तहसील में खुलेआम भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी चरमसीमा पर है,उनका आरोप है कि किसानों को खुलेआम लूटा-खसौटा जा रहे बिना सुविधा शुल्क दिए किसानों का कोई काम नही हो रहा।अपनी समस्याओं को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं, पीड़ित किसानों की कोई भी अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है।इस दौरान जिलाध्यक्ष ने शनिवार की बाजार के निकट रास्ते पर लोगों ने अवैध निर्माण कर रखे हैं,इसकी जांच निवर्तमान एसडीएम के कार्यकाल में हुई वर्तमान एसडीएम के आने के बाद यह जांच ठंडे बस्ते में पड़ गई। अतिक्रमण की वजह से तंग रास्ते पर किसानों को परेशानी होती है,और आए दिन दुर्घटनाएं भी होती है।इसके अलावा उन्होंने कहा किसान अपना धान पूर्व में ही बेच चुका है, लेकर तहसील में मोटी रकम लेकर धान तौल के लिए सत्यापन किया जा रहा है,आरोप है कि तहसील प्रशासन सरकार को नुकसान पहुंचा रहा है।उनकी मांग है कि गोविंदपुरा बिजलीघर के जेई व लाइनमैनों को हटाया जाए साथ ही उनकी सम्पत्ति की जांच की जाए।इस मौकें पर रामनाथ मौर्य, मोहम्मद आसिम रजा एडवोकेट,लियाकत खां,जमुना प्रसाद,प्रिंस यादव,जुगल किशोर, मोहम्मद अहकाम मिर्जा,सफदर,आरिफ खां,मतलूब हसन,मुन्नी लाल,कदीर अहमद,रईस अहमद आदि मौजूद रहे।