ट्रिपल इंजन की सरकार में ही सबके हित सुरक्षितः विकास शर्मा


नित्य समाचार प्रधान संपादक:-

रुद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने नगर निगम के वार्ड नंबर 33 में पार्षद प्रत्याशी सुशील चौहान सहित कई भाजपा नेताओं के साथ वार्ड में तूफानी जनंसपर्क किया और चुनावी सभा में भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा कि रूद्रपुर में एक बार फिर ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है, जिसमें सबके हित सुरक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि सीएम धामी हर समस्या के समाधान की चाबी है, अगर मेयर भाजपा का होगा तो भाजपा सीएम धामी का पूरा आशीर्वाद रूद्रपुर नगर निगम को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मेयर बनने के बाद रूद्रपुर में विकास की गंगा हर वार्ड में बहेगी। किसी भी वार्ड को विकास में पीछे नहीं रहने दिया जायेगा। पार्षदों के साथ ही वार्ड की जनता से भी वार्ड और शहर की भलाई के लिए सुझाव लिये जायेंगे और उन सुझावों को धरातल पर उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर को विकास की नई उंचाईयों पर ले जाने का जो सपना उन्होंने देखा है वह जनता के आशीर्वाद से ही पूरा होगा। जनता ट्रिपल इंजन की सरकार बनायेगी तो रूद्रपुर विकास में कभी पिछड़ा नहीं रहेगा। भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि रूद्रपुर को जाम से मुक्ति दिलाना, सीवर लाइ्रन बनाना, पार्कों का सौंदर्यीकरण, नजूल भूमि पर मालिकाना हक, इंदौर की तर्ज पर शहर की सफाई व्यवस्था उनकी प्राथमिकता है। जनता को शिकायत का मौका नहीं दिया जायेगा। उन्होंने रूद्रपुर महानगर को विकास की उंचाईयों में ले जाने के लिए आगामी 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

वार्ड में जनसंपर्क के दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और उन्हें विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेता अनिल चौहान, जिला प्रभारी पुष्कर काला, अनुज पाठक, धीरेंद्र मिश्रा, मोहन तिवारी, गोपाल पटेल, सुशील गावा, जगदीश तनेजा, प्रीत ग्रोवर, संजय ठुकराल, हरजीत राठी, देव मेनन, पवन खनिजों, हरवेश मनोचा, दीपक शर्मा, जगदीश बठला आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!