नगर पंचायत सैफनी में थाना बनाने के लिए चिन्हित की गयी भूमि


जनपद रामपुर नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी:-

नगर पंचायत सैफनी में थाना बनाने के लिए चिन्हित की गयी भूमि का पुलिस अधीक्षक रामपुर, उप जिलाधिकारी शाहबाद एवं अधिशासी अधिकारी के साथ निरीक्षण किया गया।

👉 नगर पंचायत में काफी संख्या में शासकीय भूमि कब्जा मुक्त करायी है। अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया है कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि पर काफी समय से भू-माफियाओं का अवैध कब्जा था और भूमि भी बेशकीमती थी।

👉 अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि कब्जा मुक्त करायी गयी भूमि को तत्काल सम्पत्ति रजिस्टर में दर्ज करते हुए इसका सत्यापन उप जिलाधिकारी शाहबाद से कराये।

👉 कब्जा मुक्त करायी गयी शासकीय भूमि पर स्वनिधि गलियारा व प्लान्टर व वृक्षारोपण करायेंगे।

👉 नगर पंचायत की आय में वृद्वि लाये जाने हेतु दुकानों आदि का निर्माण किया जाये।

👉 अधिशासी अधिकारी को यह भी निर्देश दिये गये कि नगर पंचायतों में प्रतिदिन साफ-सफाई का कार्य सुचारू रूप से सम्पादित हो। इसका प्रतिदिन स्वंय के द्वारा निरीक्षण किया जाये।

👉 डलाव घरों में नियमित रूप से साफ-सफाई कराकर उसमें चूना, बिलिचिंग पाउडर आदि डालवाया जाये।

👉 मुख्य चौराहों एवं मार्ग पर पथ प्रकाश व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने निर्देश दिये गये।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!