जिले में पूर्णतः प्रतिबंधित है साठा धान:डीएम फार्मर रजिस्ट्री में रामपुर प्रथम


जनपद रामपुर:-

सह-सम्पादक( नित्य समाचार)/ आर के कश्यप

बिलासपुर।डीएम जोगिंदर सिंह ने कहा कि साठा धान जिले में पूर्णतः प्रतिबंधित है,अगर ऐसा कोई प्रकरण संज्ञान में आता है,तो संबंधित लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई होगी।उन्होंने किसानों से आग्रह करते हुए कहा कि साठा धान न लगाएं और दूसरों को भी जागरूक करें।सोमवार को जिलाधिकारी पत्रकारों को संबोधित कर रहे थें। उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति इस गलतफहमी में नही रहे कि साठा धान लगाएगा।कहा कि प्रशासनिक टीम लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है,स्वार तहसील में यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई है,उन्होंने कहा अगर ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है,कि पौधा रोपण कर साठा धान के लिए तो, संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।वही डीएम ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री को लेकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर लगातार चल रहे हैं, किसानों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि समय रहते वह अपने गाटा जो है,उसकी रजिस्ट्री करा लें,ताकि उन्हें कोई दिक्कत न हो।उधर जनपद में चल रहे ओवरब्रिज के निर्माण कार्यों को लेकर कहा कि सेतू निगम व पीडब्ल्यूडी द्वारा जो ओवरब्रिज निर्माण कार्य चल रहे थें वह आज सभी भूमि विवाद से राहित है, लगातार प्रशासनिक अधिकारी सरकारी भूमियों को कब्जामुक्त बना रहे हैं, निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद शीघ्र ही जनता को समर्पित कर दिए जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!