जनपद मुरादाबाद:-
सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
बिजनौर के थाना मंडावर क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता के पति की शिकायत के अनुसार, शनिवार को उनकी पत्नी जब पंचायत घर गई थी, तब हुकूमपूरा माचकी गांव के मोहित ने उनकी पत्नी का रास्ता रोककर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गई।
घायल महिला को अस्पताल भेजा गया। पीड़ित परिवार ने शनिवार को ही पुलिस को तहरीर दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर रविवार को गांव की महिलाओं और पुरुषों ने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए।थाना प्रभारी मृदुल कुमार ने तहरीर मिलने की पुष्टि करते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। स्थानीय लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।