सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
मुरादाबाद: प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय ने बताया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (यू0पी0बी0ओ0सी0बोर्ड) द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय पिपली, बिलारी मुरादाबाद मण्डल में उ0प्र0 के भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्र्तगत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड-19 महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुए बच्चों, महिला कल्याण विभाग, लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अन्तर्गत पात्र बच्चों हेतु शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा-6 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकायें) व कक्षा-9 में उपलब्ध कुल 140 सीट (70 बालक एवं 70 बालिकाएं) पर अटल आवासीय विद्यालय मुरादाबाद में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 20 जनवरी 2025 निर्धारित थी, जिसे अब सक्षम पदाधिकरी ने 31 जनवरी 2025 तक विस्तारित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2025 एवं परीक्षा की तिथि 23 फरवरी 2025 दिन रविवार निर्धारित है। पात्र आवेदक अपना आवेदन पत्र पूर्ण रुप से भरकर मुरादाबाद मण्डल के सभी जनपदों के श्रम कार्यालय में दिनांक 31 जनवरी 2025 सायं 5ः00 बजे तक जमा कर सकते है।

