सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
नूरपुर।पुलिस ने एक सप्ताह पुर्व एक युवती को घर से बहला-फुसलाकर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।पीङीत युवती के भाई ने थाना चांदपुर मे तहरीर दी थी की उसकी बहन को एक अज्ञात युवक बहला-फुसलाकर कही ले गया।परिजनो ने युवती को बहुत तलाश किया लेकीन उसका कुछ पता ना चल सका।थाना चांदपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ के दोरान युवक ने अपना नाम रोहित पुत्र राजू निवासी मोहल्ला गांधीनगर नूरपुर थाना नूरपुर को बताया।व युवती को भी बरामद कर लिया थाना प्रभारी चांदपुर ने युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत करते हुए चालान कर दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम मे उपनिरीक्षक जुगेन्द्र तेवतिया।कांस्टेबल मो सिराज रहे।