सह-सम्पादक/ आर के कश्यप
बिजनौर। डीएम जसजीत कौर द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में पीएम युवा योजना के अंतर्गत आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि पीएम युवा योजना के अंतर्गत जो भी आवेदन पत्र बैंकों में लंबित हैं, उन सभी का 24 जनवरी से पहले पूर्ण गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें।उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि जिन बैंक मैनेजर्स द्वारा शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग उपलब्ध नहीं कराया जाएगा, उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम युवा योजना बहुत महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है। क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर शिथिलता अथवा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में आर एम एसबीआई एवं पंजाब नेशनल बैंक, डीसी एनआरएलएम, सहायक आयुक्त उद्योग, लीड बैंक प्रबंधक सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

