नजीबाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार


 

बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचाा खोखा जिंदा कारतूस व चोरी किया गया सामान आदि बरामद किया है।

सह-सम्पादक/ आर के कश्यप

नजीबाबाद । स्थानीय पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली जबकि एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया। पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचाा खोखा जिंदा कारतूस व चोरी किया गया सामान आदि बरामद किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था बाधित/वांरटी अभियुक्त चैंकिग, सद्धिग्ध व्यक्ति/वाहन में क्षेत्र में मामूर थे मुखबिर से सूचना मिली कि विगत 21-22 जनवरी को सेंटमेरी कॉलोनी में घरो के ताले तोड़कर चोरी करने वाले बदमाश मोटर साईकिल से गांव अकबरपुर चैगांवा से गंगनहर के महावतपुर पुल से होते हुए गुढ़ा सराय जा रहे है। थाना प्रभारी जयभगवान सिंह ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच गई। ग्राम महावतपुर की ओर से एक मोटर साईकिल आती दिखाई दी, पुलिस ने बाईक सवारों को रूकने का इशारा दिया। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर झोक दिया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर पर गोली लग गई। जबकि उसके साथी ने भागने का प्रयास किया मगर पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 1 खोखा कारतूस व 3 जिंदा कारतूस 315 बोर, अदद लेडिज अंगूठी पीली धातू, एक जोड़ी कान के छुमके पीली धातू बरामद की तथा दूसरे बदमाश के पास से एक बैंग जिसमें एक लेपटॉप व बैग के अंदर से बाजारू थैले में लेपटॉप चार्जर, एक कम्प्यूटर माउस, अदद पीली धातु, अदद गैस सिलेण्डर व एक मोटर साईकिल यूपी 20 सीआर 8620 बरामद की। पुलिस ने अभियुक्त हरकिशन की निशानदेही पर महावतपुर डैम के पास बने खण्डरनूमा टीनशेड से अभियुक्तगण सुशील कुमार उर्फ छोटू कश्यप पुत्र अनिल कश्यप निवासी ग्राम आजमपुर गाजी उर्फ गूढ़ सराय, अभिषेक कश्यप पुत्र सुभाष कश्यप निवासी मौ. अफगानान कस्बा व थाना धामपुर व एक बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष निवासी ग्राम आजमपुर गाजी उर्फ गूढ्न सराय थाना नजीबाबाद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त सुशील के पास से एक अदद गले का हार पीली धातू तथा अभियुक्त अभिषेक कश्यप के पास से एक जोड़ी पायल सफेद धातू व अदद गले का हार पीली धातू व एक अदद घड़ी बरामद की। बाल अपचारी के पास से दो गैस सिलण्डर, बिजली प्रेस, एक अदद एयान बरामद की। पुलिस ने चारों बदमाशो सहित बाल अपचारी के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष जयभगवान सिंह, उपनिरीक्षक नितेन्द्र सिंह, मौ. कययूम, अवधेश शर्मा, हेका. यशवीर राठी, सहदेव, विनय, चालक हे.का. राजीव खोखर, का. कमल, अशोक, सीताराम, अंशुल, हरिओम, सुधीर, रजत राठी आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!