ज़िला एवम् सत्र न्यायालय, रामपुर
रामपुर
सीतापुर जेल में बंद सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आज़म खान को क्वालिटी बार मामले में स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी / एमएलए कोर्ट के फैसले के बाद 14 दिन के रिमांड पर न्यायिक अभिरक्षा में ले लिया गया। जिसको लेकर आजम खान पक्ष के
वकील जुबैर अहमद खान ने बताया कि 2019 में सपा नेता मोहम्मद आज़म खान की पत्नी डॉ तंज़ीन फात्मा और बेटे अब्दुल्लाह आज़म के खिलाफ थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में डीसीडीएफ की जगह पर चल रही क्वालिटी बार का आवंटन कराने का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें कहना था कि गैर कानूनी तरीके से
हुआ है और डीसीडीएफ की जगह है और जांच होकर 2020 में चार्जशीट लग गयी थी उसमें दूसरी चार्जशीट सप्लीमेंट्री चार्जशीट फाइल हो गयी थी और विवेचना समाप्त हो गयी थी। पांच साल बाद दोबारा से अभियोजन पक्ष का कहना है कि उन्होनें फर्दर इंवेसिगेटिशन में एप्लिकेशन दी थी कि इसमें आज़म खान भी अभियुक्त हैं जिसमें स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी / एमएलए कोर्ट रामपुर ने सीतापुर जेल में बंद सपा नेता मोहम्मद आज़म खान को इस मुकदमे में जो 2020 का था और जिसमें 2020 में चार्जशीट लगकर विवेचना 2020 में समाप्त हो चुकी थी उस केस में 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में लिया है।

