जनपद रामपुर:- ( नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी) मिलक कोतवाली क्षेत्र में पशु तस्करों ने ईद से पहले यानी कि चाँदरात में गौवंशीय पशुओं को अपना निशाना बना लिया। सुबह गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर हिन्दू संगठन के लोग गांव पहुंच गए तथा जमकर हंगामा काटा। हंगामे की सूचना पुलिस के कानों तक पहुंची तो पुलिस प्रशासन के होश फाख्ता हो गए। घटना क्षेत्र के सिंगरा गांव की है। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने अपने अपने खेतों की तरफ रुख किया तो पाया कि गांव निवासी मथुराप्रसाद गंगवार के खेत में गौवंशीय पशुओं के अवशेष पड़े थे। जिन्हें देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना हिन्दू संगठन के लोगों को दी। तो हिन्दू संगठन के लोग घटना स्थल पहुंच गए। जहां उन्होंने जमकर हंगामा काटा तथा पुलिस प्रशासन पर तीखे सवाल दागे। हंगामे की सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पहुंचा तथा हंगामा काट रहे लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया। पुलिस ने अवशेष को कब्जे में लिया तथा बिसरे की जांच के लिए लैब भेज दिया। शेष अवशेष को नदी के पास दबा दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि गौवंशीय अवशेष काफी पुराने हैं। जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया है।
मिलक क्षेत्र में पशु तस्करों ने ईद से पहले चाँदरात में गोवंशीय पशुओं को निशाना बनाया हिन्दू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा काटा
