राज्य ब्यूरो -नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी:-
डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस थानों में बार-बार पहुंचकर दलाली करने वाले असामाजिक तत्वों को चिहित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके लिए थाना आने वाले हर व्यक्ति का नाम-पता और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से रजिस्टर में दर्ज करने को कहा गया है। इसमें लापरवाही बरतने या दलालों पर शिकंजा कसने में असफल रहने वाले धानाध्यक्षों पर भी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इससे संबंधित विस्तृत आदेश जारी कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि किसी-किसी थाने में एक ही व्यक्ति के बार-बार आने-जाने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसे व्यक्ति कथित रूप से थानों के दलाल बताए जाते हैं। इनके आने-जाने से आमलोगों में पुलिस की छवि धूमिल होती है और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
• डी जी पी विनय कुमार ने कहा सभी थानों में बने आगंतुक कक्ष में आगंतुक पंजी को अपडेट रखने को कहा आगंतुक कक्ष में आगंतुक पंजी अपडेट रखने को कहा गया है। इसमें थाना आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम-पता, मोबाइल नंबर के साथ आने का उद्देश्य भी दर्ज होना चहिये
डीजीपी ने निर्देश दिया है वरीय पुलिस पंजी में दर्ज पदाधिकारी आगंतुक पंजी में प्रविष्टियों का मिलान थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों से करें। थाने में सहायक अवर निरीक्षक या दारोगा स्तर के पदाधिकारी को आगतुक रजिस्टर की व्यवस्था का नोडल पदाधिकारी नामित करने को कहा। रजिस्टर में वार-वार प्रविष्टि वाले व्यक्त्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर इंस्पेक्टर, डीएसपी, एसपी आदि को विस्तृत जांच कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अगर थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध या लापरवाह पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध भी अनुशासनिक व विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
सर्किल इंस्पेक्टर, डीएसपी, एसपी आदि को थाना निरीक्षण के दौरान इस आगंतुक रजिस्टर की जांच करने का निर्देश दिया गया है।