(नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी)
मुरादाबाद (संवाददाता)। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के आंबेडकर पार्क में खड़े पीएसी के जवानों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
एक दूसरे के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट में एक जवान की वर्दी भी फट गई। आज मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया प्रसारित हुआ तो अधिकारियों के कान
खड़े हो गए। मारपीट के एक मीडियाकर्मी ने अपने कैमरे से वीडियो बनाई तो जवानों ने उनका कैमरा छीनने का भी प्रयास किया।
संसद में वक्त संशोधन बिल पेश
होने के बाद से पूरे प्रदेश में पुलिस अलर्ट पर है। इसी के चलते अधिकारियों के निर्देश पर सिविल लाइंस क्षेत्र आंबेडकर पार्क के पास में पीएसी के जवान बुधवार को तैनात किए थे। सुरक्षा के लिए
तैनात किए गए पीएसी के जवानों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद पांच-छह सिपाही आपस में भिड़ गए। एक दूसरे पर लाल घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। तभी वहां से गुजर रहे थाने के एक इंस्पेक्टर ने रुककर जवानों का बीच बचाव कराया। हालांकि उसी समय जवानों ने एक दूसरे से माफी भी मांगी। आज वायरल वीडियो में एक दूसरे के साथ मारपीट करने वाले जवान मुरादाबाद की पीएसी बटालियन में तैनात है। पुलिस ने बताया कि विवाद हुआ था, लेकिन बाद में एक दूसरे से माफी मांग ली थी प्रकरण की कोई तहरीर भी नहीं मिली है।