जनपद रामपुर :- नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
मिलक रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी नेतराम ने कोतवाली में तहरीर दी है जिसमें आरोप है कि 2 अप्रैल 2025 की प्रातः में मैं अपनी पत्नी के साथ खेत में गेहूं की फसल देखने के लिए चला गया था घर पर मेरी नाबालिक पुत्री अपनी छोटी बहन के साथ घर पर थी मोहित भारती निवासी ग्राम मैथी सैदुल्लागंज पडरी न्यूरिया पीलीभीत तथा अमित दोनों एक ही गांव के हैं दोनों लोग मोटरसाइकिल से मेरे घर पर आए और मेरी नाबालिक पुत्री को वहला फुसलाकर ले गए जब मैं घर आया तो मेरी छोटी पुत्री ने बताया कि दो लोग घर आए और बहलाकर फुसलाकर कर कहीं ले गए प्रार्थी नेतराम पूर्व में रुद्रपुर में काम करता था वहीं पर मेरी नाबालिक पुत्री वहां पर रहती थी वहीं पास में मोहित भी रहता था यह भी कंपनी में काम करता था इस दौरान मोहित की जान पहचान मेरी नाबालिक पुत्री से हो गई थी प्रार्थी नेतराम अब काफी समय से अपने घर पर रह रहा है प्रार्थी ने जब मोहित का फोन लगाया तो फोन बंद आ रहा था इस संबंध में प्रार्थी नेतराम की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।