शिक्षा का बाजारीकरण और शिक्षा के नाम पर बंद हो लूट । स्कूलों में सिर्फ पढ़ाई होनी चाहिए धंधा नहीं


नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी

 

यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही अभिभावकों पर अपने बच्चों के लिए किताबें, कॉपी, और ड्रेस खरीदने की जिम्मेदारी आ जाती है। नए शिक्षा सत्र में फीस, स्कूल ड्रेस से लेकर कॉपी-किताब तक महंगी हो गई हैं। इसका सीधा असर अभिभावकों की जेब पर पड़ रहा है। महंगाई की चैतरफा मार ने आम आदमी की जिंदगी बेहद मुश्किल कर दी है।

और ने कहा कि किताबो में चल रहा कमीशन का खेल कार्रवाई के नाम पर शिक्षा विभाग फेल। स्कूल खुलते ही शिक्षा माफियाओं ने बच्चो के परिजनों की जेबों पर डाका डालना शुरू कर दिया है। निजी स्कूलों द्वारा उनके मनचाहे प्रकाशकों की कापी किताबें लेने के लिए परिजनों पर दबाव बनाया जाता रहा है। स्कूल वाले हर दो-तीन साल में बुक और उसके पब्लिशर्स बदल देते हैं ताकि आप बड़े भाई-बहनों की किताबों का इस्तेमाल ना कर पाएं। आपको नई खरीदनी पड़े। किसके फायदे के लिए ऐसा किया जाता है ।

आर्य ने कहा कि मनमाने दामो पर किताब कॉपी और ड्रेस बेच कमिशन कमाने वाले स्कूल माफियाओ पर सरकार क्यों मौन है । इस बात की जांच होनी चाहिए कि प्राइवेट स्कूल बच्चे को किस कीमत पर किताब दे रहे हैं और सरकारी स्कूल में वही किताब किस दर पर मिलती है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकारी स्कूल में शिक्षक नहीं है, इसलिए आम गरीब को मजबूरी में प्राइवेट स्कूलों में जाना पड़ता है। शिक्षा इतनी महँगी हो गई है कि आम गरीब को कर्जा लेकर अपने बच्चों को पढ़ाना पड़ता है। बच्चों को स्कूल से ही महँगी कॉपी, किताबें, यूनिफार्म इत्यादि खरीदने के लिए बोला जाता है। Development Fees/Activity Fee के नाम पर अनाब शनाब पैसे वसूले जाते हैं। बच्चों को ATM मशीन बना रखा है! उन्होंने कहा कि सरकार इस लूट पर चुप्पी साधे हुई है इसलिए शिक्षा पूरी तरह से व्यापार बन गई है शिक्षा का बाजारीकरण और शिक्षा के नाम पर बंद हो लूट । स्कूलों में सिर्फ पढ़ाई होनी चाहिए धंधा नहीं।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए की शिक्षा व्यवस्था का मूल उद्देश्य बच्चों को सस्ती, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना होना चाहिए, न कि उनके अभिभावकों पर आर्थिक दबाव डालना ! यह जरूरी है कि किताबों के बाजार में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित किया जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!