जनपद रामपुर:-
नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी
मसवासी। चौकी क्षेत्र के मानपुर उत्तरी में तीन बच्चों की मां पति को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई घर से कीमती जेवरात और कुछ नगदी भी साथ ले गई इस मामले की शिकायत पति ने पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंप कर की है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चौकी क्षेत्र के गांव मानपुर उत्तरी निवासी नाजिम पुत्र सफदर अली ने पुलिस अधीक्षक को पत्र सौपकर शिकायत की है कि वह पेशे से राजमिस्त्री है उसके साथ गांव का ही एक युवक मजदूर बतौर काम करता था। और उक्त युवक का उसके घर आना जाना था। जिससे उसकी पत्नी की मुलाकात हो गई। आरोप है कि पत्नी ने धीरे-धीरे रात के समय उसे चाय में नशीला पदार्थ देना शुरू कर दिया यह क्रम पिछले कई दिनों से चल रहा था। जिससे वह रात के समय बेहोश हो जाता था और पत्नी चुपचाप उससे मुलाकात करती थी। अभी 2 दिन पूर्व ही वह चाय में नशीला पदार्थ देकर प्रेमी के साथ तीन बच्चों को घर छोड़कर फरार हो गई सुबह होने पर उसने देखा तो अलमारी खुली हुई थी और अलमारी से जेबरात और साठ हजार की नग़दी गायब थी। पत्नी को इधर-उधर तलाश किया गया कोई सुराग नहीं मिला। कुछ ग्रामीणों ने उसे बताया कि गांव का ही इमरान महिला को बाइक पर बैठाकर ले गया है और साथ में एक बैग भी था ग्रामीण ने इस मामले में गांव के ही तीन अन्य लोगों पर भी पत्नी को फरार करने में शक जाहिर करते हुए मामले की शिकायत की है। इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से भी की गई है बुधवार को ग्रामीण में पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर सारे घटनाक्रम से अवगत कराया है और कार्रवाई की मांग की है।