नित्य समाचार न्यूज़ एजेंसी अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया है। यह मामला रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाला है, जहां एक मां अपनी बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई। यह घटना तब हुई जब बेटी की शादी को महज कुछ दिन बाकी थे—16 अप्रैल को उसकी शादी तय थी। लेकिन उसकी मां, अनिता, अपने होने वाले दामाद राहुल के साथ घर से नकदी और जेवर लेकर भाग गई। परिवार के मुताबिक, अनिता ने घर में रखे 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के गहने साथ ले लिए। बेटी शिवानी का कहना है, “मां ने घर में 10 रुपये तक नहीं छोड़े।”
इस घटना से परिवार सदमे में है। शिवानी की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जहां उसे ड्रिप चढ़ाई जा रही है। वहीं, उसके पिता जितेंद्र पुलिस थाने के चक्कर काट रहे हैं और इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि पिछले तीन-चार महीनों से राहुल और अनिता के बीच फोन पर लंबी बातचीत होती थी, जिसे परिवार ने नजरअंदाज कर दिया था। किसी को अंदाजा नहीं था कि यह रिश्ता इस हद तक बढ़ जाएगा।
शिवानी अपनी मां की इस हरकत से बेहद नाराज और आहत है। उसका कहना है कि मां ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। उसने गुस्से में कहा, “मुझे अब मां से कोई लेना-देना नहीं है। बस वो जो पैसा और जेवर लेकर गई है, उसे वापस कर दे। उसके बाद वो जीए या मरे, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।” यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मडराक थाना क्षेत्र के इस गांव में हुई इस घटना ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।